नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना आंकड़ों का रिकार्ड टूट रहा है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 2003 लोगों की मौत हो गई है। ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ की देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान रिकवरी रेट में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में सक्रिय मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या है।
