सूरजपुर। जमीन विवाद में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी गई। सूरजपुर जिले की इस दिलदहला देने वाली घटना से हडकंप मच गया। आज सुबह भाजपा नेता की सिर कटी लाश मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जल्द ही सफलता भी मिल गई। पुलिस ने हत्या के मामले में भाजपा नेता के पड़ोसी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मंगलवार सुबह बीजेपी नेता किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की सिरकटी लाश मिली थी। वे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। भाजपा नेता शिवचरण काशी लापता होने के जानकारी परिजनों ने दी थी है। शव मिलने के पहले ही परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई थी। बताया जा रहा है कि शिवचरण काशी का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। परिजनों ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को बताए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बताए अनुसार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है।
पुलिस ने बताया कि पासल गांव की इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या जमीन विवाद में की गई थी। जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी पिता-पुत्र ने इस हैरतअंगेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पहले शिवचरण काशी को गोली मारी थी, इसके बाद हथियार से धड़ को अलग कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।