आलिया भट्ट बॉलिवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी की जब से घोषणा हुई है तब से यह चर्चा में हैं। फिल्म मेंआलिया भट्टलीड रोल में हैं और रिपोट्र्स कहती हैं कि फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इमरान हाशमी ने लॉकडाउन से पहले अपने अधिकतर सीन को शूट कर लिया है जबकि अजय देवगन को शूटिंग करना बाकी है। वहीं, अब इमरान हाशमी के फिल्म में कैरेक्टर के जानकारी सामने आई है।
इमरान हाशमी का नेगेटिव रोल
एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी फिल्म में नेगेटिव रोल की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, कहानी में उनका रोल काफी महत्वपूर्ण है लेकिन वह फिल्म में कुछ ही देर के ही लिए नजर आएंगे। इमरान हाशमी आलिया भट्ट (गंगूबाई) के पति के रोल में हैं जो उसे कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति में धकेल देता है। इमरान हाशमी का किरदार गंगूबाई के पिता के अकाउंटेंट है और उसके प्यार पड़ जाता है और उसके साथ मुंबई भाग जाता है।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते उसे बंद करना पड़ा है। आलीशान फिल्म सेट बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट अंदर से वीरान पड़ा है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए कमाठीपुरा पुलिस स्टेशन बनाया गया है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बनाए जा रहे सेट का काम पूरा भी नहीं हो पाया है। फिल्म के लगे सेट के बाहर रोड पर सन्नाटा पसरा था। वहां पर सिर्फ इक्का-दूक्का लोग ही नजर आए। अक्सर देखा जाता है कि फिल्म सेट को देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं लेकिन यहां पर कोई नजर नहीं आ रहा है। 1950-60 के दशक के जमाना संजय लीला भंसाली ने इतनी खूबसूरती से क्रिएट किया है।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट कमाठीपुरा की मशहूर माफिया गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं जो 60 के दशक में कम उम्र में वेश्यावृत्ति करने के बाद मुंबई की एक प्रभावशाली महिला बन गई थीं।
