बालवीर और परियों की जादुई सेना जादू के साथ अपने साहस और हिम्मत से देशभर में लाखों लोगों की कल्पनाओं में रंग भर रही है। सोनी सब के ‘बालवीर रिटन्र्स की ये परियां अपनी-अपनी शक्तियों के साथ काफी अलग और खास हैं। वो इस तरह से बनी हैं कि किसी भी दुष्ट ताकत का नाश कर सकती हैं। सोनी सब का पसंदीदा फैंटेसी शो ‘बालवीर रिटन्स अपनी रोचक कहानी और बेहद काबिल कलाकारों के दमदार अभिनय के साथ लोगों का दिल जीत रहा है। इसमें बालवीर के रूप में देव जोशी, तिमनासा के रूप में पवित्रा पुनिया और बालपरी के रूप में शर्मीली राज जैसे टैलेंटेड कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
शूटिंग पर रोक लगने की वजह से ‘बालवीर रिटन्स के सभी कलाकार घर पर हैं, लेकिन इस समय का सदुपयोग ऐसी चीजों को सीखने और करने में कर रहे हैं जोकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को थोड़ी जादुई बना दे। इस शो की परियां अभी तो अपनी सुपर-पावर का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं, लेकिन बालपरी की भूमिका निभा रही, शर्मीली राज ने अपने असली सुपरपावर को खोज निकाला है। इससे उन्हें इस मुश्किल समय में अपने उत्साह को बनाये रखने में मदद मिल रही है।
शर्मीली राज उर्फ बालपरी का कहना है, मुझे लगता है कि सुपरपावर अपने अंदर की अच्छाई और बुराई की लड़ाई लडऩा होता है। और खुद को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते रहना होता है। हर इंसान के अंदर अच्छाई और बुराई होती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने नकारात्मक विचारों और अपने आस-पास की नकारात्मकता को कम करने में सक्षम हूं। यह खूबी मेरे किरदार, बालपरी से काफी मिलती-जुलती है। मेरी इस क्षमता ने मुझे इस अनिश्विचतता तथा मुश्किल समय में मेरी काफी मदद की है। जब हमारी जिंदगी ने अचानक ऐसा मोड़ ले लिया है तो ऐसे में नकारात्मक विचार बहुत ही जल्दी आते हैं। इसलिये, मेरी सबसे बड़ी शक्ति है कि खुद को इमोशनली और फिजिकली पॉजिटिव बनाकर रखूं। अचानक आये इस बदलाव का सामना किस तरह कर रही हैं, इस बारे में पूछने पर शर्मीली कहती हैं, मैंने कभी भी जीवन में काम पर ना जाने की कल्पना नहीं की थी। घर पर ही रहने के इस नये बदलाव के साथ तालमेल बिठा पाना और अपने जुनून यानी एक्टिंग के लिये काम ना करना, मेरे लिये काफी मुश्किल था। लेकिन समय के साथ मुझे इस बात का अहसास हो गया कि काम के बिना भी जिंदगी हो सकती है और इस वक्त ने मुझे अपने ऊपर काम करने का मौका दिया। मुझे मेरे परिवार के और करीब आने का मौका मिला। शर्मीली आगे कहती हैं, यह ब्रेक तरोताजा करने वाला और पूरी तरह से नया अनुभव है। मुझे फिर से कैमरे के सामने जाने और अपने किरदार, बालपरी में आने का बेसब्री से इंतजार है।