छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर 10 में से 10 निगमों में कांग्रेसी महापौर बनाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित महापौर एवं निगम अध्यक्षों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सभी महापौर एवं सभापति के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, प्रेमसाय सिंह, छाया वर्मा, दीपक बैज, ज्योत्सना महंत भी मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भावनात्मक रूप से कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है जिससे सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने का लक्ष्य लेकर सभी को जनहित के कार्य करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए बेहतर काम करने का निर्देश दिया।