भाटापारा। ऑल इंडिया कांग्रेस संघ के प्रदेश प्रभारी व जिला अध्यक्ष भाटापारा बलौदाबाजार राजा तिवारी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों में आज से फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना प्रारम्भ किए जाने के निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं। इस निर्यण से श्रद्धालुओं को फिर से मन्दिरों में पूजा पाठ व भक्ति भावना से जुड़े कार्य मे संतुष्टि मिलेगी।
राजा तिवारी ने कहा कि इस महामारी के वक्त हमे इनसे लडऩे दवाई के साथ साथ दुवाओं की भी जरूरत है। इसे देखते हुए आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि दूसरों की सुरक्षा से ही हमारी सुरक्षा निहित है इस लिए शासन प्रशासन का सहयोग करे नियमों का पालन करें। मंदिर जाते वक्त मास्क या गमछा लगाकर जाए एक दूसरे से दूरी बना कर रखें और शासन द्वारा दिए जा रहे गाइड लाइन का पालन करें और साथ ही भगवान से कोरोना वारियर्स पुलिस, कर्मी, चिकित्सक व सफाई कर्मियों के लिए भी एक प्रार्थना करें ताकि वो निरन्तर इस महामारी से लड़ाई लड़ते जीत हासिल कर सके।
