रायपुर। कोरबा जिले में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज यहां 40 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पहचान हुई है। वहीं प्रदेश भर में अब तक 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 7 जिलों में मिले इन केसेस के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। फिलहाल प्रदेश में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 628 तक पहुंच गई है।
बता दें कि गरुवार को प्रदेश में 93 नए कोरोन मरीजों की पुष्टि हुई थी, जो अब तक प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं आज अब तक राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 7 जिलों में 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों में कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार औऱ रायपुर से 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं। कोरबा में मिले संक्रमितों में कुदूरमाल सेंटर में 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।