मुंबई (एजेंसी)। मुंबई पुलिस ने एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज (वीओआईपी-वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का पर्दाफाश किया है। यह एक्सचेंज पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता है। इस एक्सचेंज को चला रहे शख्स को पाकिस्तानी जासूस के तौर पर गिरफ्तार किया गया है।
मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर मुंबई क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर ये कार्रवाई की। इस एक्सचेंज के जरिए पाकिस्तान की ओर से आ रही वॉइस कॉल को लोकल कॉल में बदला जाता था और जम्मू-कश्मीर में रक्षा मामलों से जुड़े लोगों को कॉल कर सेना से संबंधित अहम जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाती थी।
इस एक्सचेंज की मदद से देश की सेना और सुरक्षा बलों के काफिले को लेकर जरूरी जानकारी जुटाई जाती थी ताकि पुलवामा जैसे हमले दोबारा किए जा सकें। मिलट्री इंटेलीजेंस से मिली सूचना का इस पर्दाफाश में बड़ा योगदान रहा है। वहां से मिली जानकारी के आधार पर ही मुंबई और जम्मू-कश्मीर पुलिस बड़ी कार्रवाई कर पाई है।
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मिलिट्री इंटेलीजेंस से मिली सूचना पर मुंबई क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिया। फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से जम्मू-कश्मीर में सेना से संबंधित रक्षा जानकारों को फोन करके जासूसी करने की कोशिश की जाती थी।