भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर तक पांच नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इनमें भिलाई के बैकुंटधाम कैंप 2 से एक पॉजिटिव केस सामने आया है। जानकारी मिलते ही निगम के स्वास्थ्य अमले ने बैकुंटधाम क्षेत्र को सील कर दिया है। वहीं पॉजिटिव मरीज को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं आज महासमुंद जिले में पहला केस आया है। महासमुंद जिले के सराईपाली में एक पॉजिटिव केस सामने आया है। वहीं आज बिलासपुर में 2व जगदलपुर 1 पॉजिटिव मरीज मरीज मिला है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 321 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कल कुल 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं आज 5 नए केस सामने आए। अब सक्रिय मरीजों में मुंगेली के 81, बिलासपुर के 48, राजनांदगांव के 34, बलौदाबाजार के 18, बालोद के 16, बेमेतरा के 15, कोरबा के 12, कांकेर के 15, बलरामपुर के 9, कोरिया के 8, सरगुजा के 7, कवर्धा के 6, रायगढ़ के 13, जांजगीर के 10, गरियाबंद के 4, जशपुर के 8, गौरेला के 3, पेंड्रा के 3, मरवाही के 3, रायपुर के 2, धमतरी के 2, सूरजपुर से 1 और जगदलपुर के 2, दुर्ग व महासमुंद से एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं 83 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
देशभर में संक्रमितों की संख्या एक लाख 65 हजार के पार
कोरोना संक्रमण के मामलो में देशभर के आकंडे भी चौंका रहे हैं। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक का रिकार्ड टूट गया है। ताजा आकंड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 65 हजार के पार चला गया है। कोरोना संक्रमितों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 सक्रिय मामले हैं, 71,106 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है।