भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में कार्यरत् श्री मोहनलाल वर्मा के सुपुत्र राजिल वर्मा ने विगत दिनों नवरंग आर्ट एवं कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगीत-नृत्य महोत्सव में रवीन्द्र संगीत, वाद्य यंत्र गिटार एकल श्रेणी में द्वितीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया। आईसीसीआर सभागृह पार्क स्ट्रीट कोलकाता में आयोजित इस महोत्सव में राजिल वर्मा ने प्रतिभागी के रूप में गिटार द्वारा “राग काफी” प्रस्तुत किया।
इस उपलब्धि पर राजिल वर्मा को “सम्मान पत्र पुरस्कार” प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि राजिल वर्मा भिलाई के गीत वितान कला केन्द्र का छात्र है। राजिल, गीत वितान कला केन्द्र में गिटार की शिक्षा श्री सुभाग दास से ग्रहण कर रहे हैं।