भिलाई नगर। कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु बाहर से आए हुए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए है, ऐसे व्यक्तियों का नाम, पता, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, छ.ग. राज्य में आने का दिनांक, किस राज्य से आए हैं उसका पता, होम आइसोलेशन की तिथि, सैंपल लिया गया है या नहीं इसकी जानकारी, संबंधित के घर में स्टीकर लगा है या नहीं उसकी जानकारी, होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति के द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है कि नहीं आदि जानकारी एकत्रित की जा रही है! भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए ! कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ऐसे व्यक्ति जो भिलाई शहर के वार्ड, क्षेत्र, मोहल्ला या आसपास में अन्य शहर, गांव, राज्य से आए हुए हैं उनकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1100 या 07882210180 पर दे सकते हैं! इसके अलावा इस कार्य के लिए नियुक्त भिलाई निगम के नोडल अधिकारी जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7000092136, विनोद चंद्राकर सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9826685701, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444, संजय वर्मा प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9669332966, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक मोबाइल नंबर 9424227177, परमेश्वर चंद्राकर प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9826947891, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार की जोन आयुक्त प्रीति सिंह मोबाइल नंबर 7697590459, बालकृष्ण नायडू प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9425245007, सेक्टर क्षेत्र जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त सुनील जैन मोबाइल नंबर 9425555648, मलखान सिंह सोरी प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9977421330 पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं! जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों को पंपलेट व स्टीकर के माध्यम से प्रत्येक दुकानों में चस्पा कर प्रचारित किया जा रहा है इसके साथ ही होर्डिंग, फ्लेक्स एवं पंपलेट के माध्यम से भी प्रसारित करने का कार्य किया जा रहा है लगातार क्षेत्रों में मुनादी भी कराई जा रही है! कोरोनावायरस को हराने और इस कार्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निगम भिलाई आम जनता से अपील करता है कि ऐसे लोगों की सूचना तत्काल इन नंबरों पर देकर निगम प्रशासन को सहयोग करें! समस्त जोन आयुक्त अपने-अपने जोन के क्षेत्र में ऐसे लोगों की जानकारी प्राप्त करने का कार्य कर रहे हैं! जो भी व्यक्ति भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हैं या आ रहे हैं वह भी अपने आने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों को देंगे अन्यथा जानकारी छुपाने वाले संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी! जानकारी देने वाले का नाम निगम द्वारा गोपनीय रखा जाएगा! कोरोनावायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जोन के जोन आयुक्तों द्वारा भी निगम के कर्मचारियों को अपने सूचना तंत्र मजबूत करने हेतु वार्ड क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है तथा क्षेत्रवार ड्यूटी भी लगाई गई है! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जोन आयुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाहर से आए हुए व्यक्तियों का प्रतिदिवस में चार बार निरीक्षण करावे व वार्ड वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगावे तथा होम आइसोलेशन के नियमों का पालन भी कराएं, निरीक्षण कर्ता द्वारा ऐसे लोगों के घरों के निरीक्षण का समय, स्थान के साथ ही पूरा विवरण की जानकारी देंगे तथा लोड अधिकारी को जानकारी प्रस्तुत करेंगे! इसके लिए नोडल अधिकारी उपायुक्त अशोक द्विवेदी को नियुक्त किया गया है! इन समस्त कार्यवाही के दौरान छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एसओपी का यथावत पालन भी सुनिश्चित करना होगा!
जनसंपर्क अधिकारी