रायपुर। पूरे देश के मजदूरों की घर वापसी का ट्रेन किराया कांग्रेस द्वारा वाहन किए जाने की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जब से मोदी सरकार ने और रेलवे ने प्रवासी मजदूरों अपने प्रदेश से बाहर फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए विशेष ट्रेनों में किराया लेने की घोषणा की तब से पूरे देश में इसका विरोध हो रहा था। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा करोना महामारी के बाद बनाए गए पीएम केयर फंड जिसमें 65000 करोड रुपए इकट्ठे हो चुके हैं उसका उपयोग इन गरीब मजदूरों की टिकट के लिए क्यों नहीं यह सवाल पूरा देश पूछ रहा है। रेलवे द्वारा प्रति मजदूर ₹50 अतिरिक्त किराया भाड़ा भी लिया जा रहा है। जिन मजदूरों के पास सवा महीने से बिना काम किए बाहर खाने तक का पैसा नहीं है उनसे टिकट मांगना मोदी सरकार की कहां की इंसानियत है ? देश पर और मजदूरों पर जबरिया थोप दिए गए लॉक डाउन के बाद इस तरह की भाड़ा वसूली का सिलसिला कभी देश के लोग भूल नहीं पाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि देश के प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाने का किराया कांग्रेस के द्वारा वहन किया जाएगा ।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की घोषणा का पूरे देश में व्यापक स्वागत हो रहा है।