सहारनपुर । दलित विधवा की बीमारी से मौत हो गई। लावारिस होने पर अंंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था। पुलिसवाले ही बेटे बन गए। वृद्ध महिला को कंधा दिया। अंतिम यात्रा निकाली, अंत्येष्टि क़ी। इससे पहले पुलिस ने ही महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक, बड़गांव थाने के एसएसआई दीपक चौधरी, सिपाही गौरव और विनोद ने यह संवेदनशीलता दिखाई। अक्सर नकारात्मक वजहों से चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस, लॉकडाउन के दौरान लगातार दिल जीतने वाला काम कर रही है।
पुलिस वाले बेटे बन गए, वृद्ध महिला को कंधा दिया
By
@dmin

@dmin
Advertisement