लंदन। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की हालिया रायशुमारी में यह बात सामने आई है कि महिलाएं लंबी टांगों वाले पुरुषों पर ज्यादा मरती हैं। उन्हें 5 फुट 9 इंच से अधिक लंबाई वाले पुरुष बेहद आकर्षक लगते हैं। यह रायशुमारी करीब 800 महिलाओं पर की गई। अध्ययनकर्ताओं के मुताबिक लंबी टांगों वाले पुरुष महिलाओं को न सिर्फ आकर्षक, बल्कि स्वस्थ और अमीर भी नजर आते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे पुरुषों के साथ रिश्ते की डोर में बंधने पर उनकी जिंदगी बेहद खुशनुमा अंदाज में गुजरेगी। हालांकि टांगों की लंबाई पुरुषों के कद के अनुपात में होनी चाहिए। अगर पुरुष का कद 5 फुट है तो उसकी टांगें 36 इंच से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के इस अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने महिलाओं को 5 फुट 9 इंट की औसत लंबाई वाले पुरुषों की तस्वीरें दिखाईं। इनमें फोटोशॉप के जरिये कुछ पुरुषों की टांगें छोटी तो कुछ की बढ़ाई गई थीं। सभी महिलाओं से पुरुषों से रिश्ता बनाने को लेकर अपनी राय जाहिर करने को कहा गया। इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने लंबी टांगों वाले पुरुषों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इस महिलाओं के मुताबिक ऐसे पुरुष उन्हें खाते-पीते घर से नजर आते थे बजाय छोटी टांगों वाले पुरुषों के। लंबी टांगों वाले पुरुषों की तस्वीर देख उनके संपन्न और स्वस्थ परिवार से ताल्लुक रखने का ख्याल जगता था।
Ro. No. – 13028/82
Advertisement
- चिखली मेें निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
- भिलाई इस्पात संयंत्र में पर्यावरण जागरूकता माह का शुभारम्भ
- पशु संरक्षण कानूनों और संवेदनशीलता पर एक दिवसीय रेज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
- पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता
- ” साबरमती रिपोर्ट ” के माध्यम से सत्य दिखायेंगे – सांसद विजय बघेल
- ‘अहिल्याबाई होल्कर ने भारत के पुनरुद्धार में निभाई उल्लेखनीय भूमिका’
- छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति तहसील इकाई का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
- पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
- महापौर परिषद की बैठक : दस्तावेज नहीं होने पर जाति और निवास बनाने निगम बनेगा सेतु
- यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई का पारिवारिक दिवाली मिलन समारोह सम्पन्न