मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 100 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं निफ्टी 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग, मीडिया और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 18,560 के स्तर पर नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 75 अंक की कमजोरी के साथ 29,990 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की कमजोरी के साथ 8780 के आसपास कारोबार कर रहा है।
कमजोरी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 29,990 और निफ्टी 8780 के स्तर पर
By
@dmin

You Might Also Like
@dmin
Advertisement



