दुर्ग. 65वी राष्ट्रीय स्तर शालेय योगमुडो प्रतियोगिता खेल के छत्तीसगढ के प्रतिनिधित्व करने वाले बालक जिसमे दुर्ग जिले के दो खिलाङियो ने मेडल जीता जिसमे अंडर 17 के अर्जुन सोनी -48 किगा मे जम्मू-कश्मीर , विद्या भारती , पंजाब, असाम व दिल्ली को हराते हुए आनधापरदेश के साथ फाईनल खेला जिसमे अर्जुन ने गोल्ड मेडल जिता एव अमन गोसवामी अंडर 17 वर्ग के -42 किगा मे पंजाब , विदयाभारती , दिल्ली और आनधापरदेश से जितकर फाइनल मैच मे जम्मू-कश्मीर से 1 अंक से हारकर सिल्वर मेडल से ही सन्तोष करना पड़ा । अर्जुन सोनी (सरस्वती विद्यापीठ दुर्ग ) का है व नेशनल गराऊड मे निरंतर अभ्यास करता है तथा अमन गोस्वामी (केपीएस कुटेलाभाटा) का है वह प्रतिदिन गांधी विद्यापीठ राधिका नगर मे प्रतिदिन अभ्यास करते है।
बच्चो कि इस उपलब्धी पर कोच जितेंद्र कुमार साहू, टिकेशवर साहू, देवा साहू, दीपिका साहू, कान्हा सोनी, रामकुमार सोनी, उमेश गोस्वामी, सरस्वती सोनी, गजानन साहू, सरिता साहू, नैतिक साहू, संस्कार साहू आदि सभी ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया।
यह जानकारी दुर्ग जिला योगमुडो संघ के सचिव व कोच जितेंद्र कुमार साहू ने प्रेस को दिया।
