नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया की खराब वित्तीय सेहत का फायदा एयरटेल और जियो को मिल रहा है। जानकारों ने कहा किया वोडाफोन-आइडिया की खराब वित्तीय स्थिति की वजह से एयरटेल और जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। बताया गया है कि समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाया मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से वोडाफोन आइडिया की वित्तीय सेहत और खराब हो सकती है। एक्सिस कैपिटल ने कहा कि उसने मोबाइल आपरेटरों के राजस्व के अनुमान को और कम कर दिया है। इसकी वजह है आपरेटरों के ग्राहकों की संख्या ठहरी हुई है। इसके अलावा लाकडाउन की वजह से 2जी-3जी कनेक्शन वाले बहुत कम पुराने ग्राहक 4जी सिम ले रहे हैं। नोट में कहा गया है कि यदि ये अंकुश कुछ और आगे बढ़ते हैं,तब आपरेटरों की राजस्व की उस सम्भावित वृद्धि पर भी आंशिक असर पड़ेगा। दिसंबर, 2019 में दरों में वृद्धि के बाद आगामी महीनों में दूरसंचार कंपनियों का राजस्व बढ़ने की उम्मीद थी। एक्सिस कैपिटल की दूरसंचार क्षेत्र पर रिपोर्ट में कहा गया है, हम मोबाइल आपरेटरों के वित्त वर्ष 2021-22 के राजस्व के अनुमान में 1-6 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। इसके अलावा ब्याज, कर, मूल्यह्रास तथा देय राशि से पूर्व की आमदनी (ईबीआईटीडीए) में 0.2 से एक प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपेटरों द्वारा दिसंबर, 2019 में शुल्कों में की गई वृद्धि का असर ग्राहकों द्वारा रिचार्ज कराने पर 2020 के कैलंडर वर्ष के पहले नौ माह में दिखेगा, लेकिन सेवाओं की न्यूनतम दर तय करने के मामलों में लॉकडाउन की वजह से देरी होगी।
वोडाफोन आइडिया की वित्तीय हालत खराब, एयरटेल और जियो की बल्ले-बल्ले
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



