मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों सुर्खियां में हैं। दरअसल, दोनों कलाकारों को अक्सर साथ में देखा जा रहा है,इसके बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल ने अपने और कैटरीना कैफ के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है। इसके अलावा उन्होंने कैटरीना कैफ को डेट करने की बात पर कहा कि मैं कभी भी झूठ नहीं बोलूंगा, क्योंकि एक झूठ को छुपाने के लिए और भी कई झूठ बोलने पड़ते हैं। विक्की ने कैटरीना को डेट करने की अफवाह पर प्रतिक्रिया देकर कहा,मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां सफाई देने की कोई जरूरत है। मैं बस इतना कहूंगा कि कई बार आपको अपनी निजी जिंदगी को थोड़ा संभालने की जरूरत है। कई बार मैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी खुला हो जाता हूं, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकता। अगर आप एक झूठ बोलते हैं,तब आपको इस छुपाना पड़ता है और अंत में आपको और भी झूछ बोलने पड़ते हैं। अगर आप कोई बयान देते हैं तो चर्चा और भी बढ़ती है। बता दें कि विक्की कौशल जल्द ही फिल्म ‘भूत:द हॉन्टेड शिप में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह तख्त में भी दिखाई देने वाले हैं।
अभिनेता विक्की कौशल ने कैटरीना को डेट करने को लेकर दिया यहां बयान
By
@dmin

You Might Also Like
@dmin
Advertisement