धमतरी. कलेक्टर श्री रजत बंसल ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी को जिले में सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि खरीदी केन्द्रों में किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत या असुविधा नहीं होनी चाहिए, यह सुनिश्चित् किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज इसी संबंध में अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, सिहावा विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता, श्री मोहन लालवानी, श्री शरद लोहाना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर जिले के किसानों को धान खरीदी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने खाद्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को सुनिश्चित् करने के निर्देश दिए कि जिले में किसानों से निर्बाध रूप से धान खरीदी की जाए।
ज्ञात हो कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। अब तक 85 समितियों में जिले के 72,458 पंजीकृत किसानों से 2 लाख 66 हजार 903 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसमें से 1,88,975 मीट्रिक टन धान के लिए डिलीवरी आदेश मिलर्स को जिला विपणन अधिकारी द्वारा जारी किया गया तथा इसके विरुद्ध 1,78,484 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलर्स ने समिति से किया है, जो कि खरीदी का 65.56 प्रतिशत है। जिले में सुव्यवस्थित धान खरीदी के लिए 83 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो हर सप्ताह केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्टिंग करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि धान खरीदी सुचारू एवं सुव्यवस्थित तरीके से की जा रही है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सीमांत एवं लघु किसानों का धान प्राथमिकता से खरीदी की जाए। साथ ही सभी पंजीकृत किसानों का धान प्रतिदिन समिति की तौलाई क्षमता के आधार पर अनिवार्य रूप से सभी समितियों में खरीदी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)