मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर लव आज कल मूवी को लेकर सारा के पापा और ओरिजनल फिल्म के एक्टर सैफ अली खान का रिएक्शन सामने आया है। सैफ ने सारा-कार्तिक स्टारर लव आज कल के ट्रेलर को अपनी फिल्म के मुकाबले कमजोर बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 2009 में दीपिका पादुकोण संग आई ओरिजनल लव आज कल ज्यादा पसंद आई थी। हालांकि, सैफ ने निर्देशक इम्तियाज अली के इस एक्सपेरिमेंट को भी सराहा है। उन्होंने सारा को उनके रोल के लिए शुभकामनाएं दी है। हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने उदयभान राठौड़ नाम का नेगेटिव किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म के हीरो तानाजी यानी अजय देवगन हैं लेकिन लोगों को सैफ की एक्टिंग ज्यादा इंप्रेसिव लगी। इस फिल्म में लोगों ने सैफ की बेहतरीन एक्टिंग का अनुभव किया और उनके स्ट्रॉन्ग कमबैक की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लव आज कल की बात करें तो फिल्म में दो दौर की कहानी दिखाई गई है। जहां 90 के दशक वाले पार्ट में आरुषि शर्मा नजर आ रही हैं वहीं मॉर्डन कहानी में सारा अली खान हैं। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। बता दें इम्तियाज ने ही सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण संग लव आज कल बनाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब सारा-कार्तिक की लव आज कल कितना कमाल कर पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा। मालूम हो कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर लव आज कल मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग इसे सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल की कॉपी बता रहे हैं। लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आ रहा है।
सारा की फिल्म से मेरी ज्यादा अच्छी
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement
- भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बसंत पंचमी उत्सव का भव्य आयोजन
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने 6 वार्डों में किया जनसंपर्क
- शहर का हर कोना संजो रहा भिलाई इस्पात संयंत्र: टाउनशिप के चौकों और सड़कों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण
- बाबा बागेश्वर की शरण में अतुल पर्वत…
- द्वितीय आदिवासीय जनजातीय महोत्सव 2025 का रंगारंग हुआ आगाज
- महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट समेत 20 बड़ी घोषणाएं, विधायक रिकेश सेन ने कहा – निकाय की तस्वीर बदलेगी, मील का पत्थर साबित होगा “अटल विश्वास पत्र”
- केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग व भावी पीढ़ी के लिए लाभदायी- देवेश मिश्रा
- देश की प्रगति के साथ-साथ किसान, युवा, महिला समेत अलग-अलग क्षेत्र में आम बजट में महत्वपूर्ण फोकस-रिकेश सेन
- मैत्री बाग में आयोजित भव्य फ्लावर शो-2025 उद्घाटित
- यह बजट रोजगार, कृषि और कर राहत के माध्यम से देश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराता है: मनीष पाण्डेय