नई दिल्ली । मैकडोनाल्ड्स इंडिया ने खाने-पीने का सामान आर्डर करने वाले प्लेटफार्म जोमैटो के साथ भागीदारी की है। मैकडोनाल्ड्स ने बुधवार को बताया कि इससे उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में उसकी डिलिवरी नेटवर्क का और विस्तार होगा। कंपनी ने कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के लोग अब मैकडोनाल्ड्स के उत्पादों के लिए जोमैटो के जरिये भी आर्डर कर सकते और उन्हें उनके घर पर आपूर्ति की जाएगी। यह सुविधा क्षेत्र के 125 से अधिक मैकडोनाल्ड्स रेस्तरांओं पर उपलब्ध होगी। मैकडोनाल्ड्स इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (उत्तर और पूर्व क्षेत्र परिचालन एवं प्रशिक्षण) रुद्र किशोर सेन ने कहा,हम ग्राहकों को मैकडिलिवरी जोमैटो पर उपलब्ध करा काफी उत्साहित हैं। इससे लोग अपने पसंदीदा मैकडोनाल्ड्स मेन्यू का आनंद सुविधाजनक तरीके से प्राप्त कर सकते है। जोमैटे के मुख्य परिचालन अधिकारी (फूड डिलवरी) मोहित सरदाना ने कहा कि देश में त्वरित सेवा रेस्तरां (क्यूएसआर) से भागीदारी करना एक काफी अच्छा अनुभव है। उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड्स के रेस्तरां का परिचालन कनॉट प्लाजा रेस्तरां करती है।
अब जोमैटो करेगी मैकडोनाल्ड्स के बर्गर ‘होम डिलिवरी’
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



