अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया के बाद बेटे अहान भी बॉलिवुड में दस्तक देने को तैयार हैं। अहान तेलुगू की सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ के हिंदी रीमेक से बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे है। फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया को कास्ट किया गया है। हाल में अहान के बॉलिवुड डेब्यू के बारे में सुनील शेट्टी ने कहा, मैं हमेशा से चाहता था कि साजिद नाडियाडवाला ही मेरे बेटे को लांच करें। मुझे लगता है कि मैं ही वह व्यक्ति हूं जो यह फिक्र करे की अहान सही हाथों में है। फिल्म का डायरेक्शन मिलन लथूरिया कर रहे हैं, तारा सुतारिया जो पहले ही स्टार हैं वह पहली को स्टार हैं,अगर अहान मेहनत करे और लक उनके साथ हो तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म का नाम ‘तड़प’ होगा। वैसे अहान अपने बॉलिवुड डेब्यू के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। वह पिछले काफी समय से फैशन डिजाइनर तान्या श्रॉफ को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है।
सुनील शेट्टी ने अहान को लेकर कहीं ये बात
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement