बीजिंग। अमेरिका के साथ युद्ध व्यापार ठंडा पडऩे के बीच चीन में कारखानों की गतिविधियों में दिसंबर महीने में वृद्धि देखी गई। हालांकि , गतिविधियां नवंबर महीने के स्तर पर ही हैं। यह लगातार दूसरी बार है जब गतिविधियों में विस्तार हुआ है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के आंकड़ों के अनुसार , खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) दिसंबर महीने में 50.2 पर पहुंच गया। पिछले महीने (नवंबर) में भी यह 50.2 पर था। सूचकांक के 50 से ऊपर होने का अर्थ गतिविधियों में विस्तार होता है जबकि सूचकांक का 50 से नीचे रहना संकुचन का द्योतक होता है। लगातार छह महीनों की गिरावट के बाद नवंबर में चीन की विनिर्माण गतिविधियों में सुधार देखा गया था। एनबीएस ने कहा कि चीन के नए साल की छुट्टी से पहले की मांग ने वृद्धि में योगदान दिया। गैर – विनिर्माण गतिविधि सूचकांक नवंबर में 54.4 से गिरकर दिसंबर में 53.5 पर आ गया।
००