भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी – सीएसआर) विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। इस पहल के तहत ग्राम पुरई एवं ग्राम कुगदा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में डोम शेड का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण कार्यशाला (रूरल इंजीनियरिंग वर्कशॉप – आर.ई.एस.) के माध्यम से कराया गया। इन दोनों शेडों का विधिवत् हस्तांतरण आयोजित समारोहों में विद्यालय प्रबंधन को किया गया।
15 अक्टूबर को ग्राम पुरई के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, पालक, ग्राम सरपंच एवं उप सरपंच की उपस्थिति में भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा डोम शेड का हस्तांतरण विद्यालय प्रबंधन को किया गया। इस अवसर पर बीएसपी-सीएसआर की ओर से महाप्रबंधक श्री शिवराजन, उप प्रबंधक श्री के. के. वर्मा तथा श्री बुधेलाल उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के इस सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना करते हुए कहा कि यह डोम शेड विद्यार्थियों के लिए अध्ययन, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा सामूहिक आयोजनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
इसके बाद ग्राम कुगदा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्मित डोम शेड का हस्तांतरण किया गया। इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी प्रशासन एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ विभाग – टीएसडी) श्री आर. के. गर्ग, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के. के. वर्मा तथा श्री बुधेलाल उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक, पार्षद और पालक शिक्षा समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।

विद्यालयों के प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी सुविधाएँ ग्रामीण छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार करती हैं और उन्हें शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करती हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र का यह प्रयास ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विद्यालयों की अधोसंरचना को बेहतर बनाने तथा विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।