भिलाई। दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को नियंत्रित करने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से भिलाई पावर हाउस स्टेशन में विशेष सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा हेतु होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, ताकि यात्रियों को नियंत्रित एवं सुव्यवस्थित रूप से ट्रेन में चढ़ने-उतरने की सुविधा मिल सके।
निरीक्षक मनीष कुमार, रेल सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल सहायता बूथ स्थापित किया गया है, जिसमें बल सदस्यों की प्रत्येक पाली में तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे यात्रियों को हर समय सहायता मिल सके। शासकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर स्टेशन के प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर बल सदस्यों की नियमित तैनाती की गई है, लाउडहैलर तथा पी ए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशन परिसर की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।
गाड़ियों के आवागमन के समय रेल सुरक्षा बल एवं शासकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग कर ट्रेनों को सुरक्षित रूप से पास कराया जा रहा है। किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों एवं पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया गया है तथा क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 तथा शासकीय रेलवे पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1512 का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इन सभी उपायों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं मंगलमय रहे।
