भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर में रहने वाले शख्स से ऑनलाइन ठगी हो गई है। मोबाइल नंबर हैक कर एसबीआई व एक्सिस बैंक के क्रेडिटकार्ड से डेढ़ लाख रुपए पार हो गए। इसकी जानकारी शख्स को मैसेज के माध्यम से पता चली। इस मामले में शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बालाजी नगर खुर्सीपार में रहने वाले राजकुमार चौहान ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा SBI बैंक क्रेडिट कार्ड जिसका क्रेडिट नं.-4611 1993 9707 3258 एवं AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड नं- 6529 2210 1207 5504 से दिनांक 04.10.2025 के साथ करीब 4:30 से 5:15 के बीच मेरा फोन हैक करके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठगी की गई है। SBI क्रेडिट कार्ड से 53,083 रुपए और 41,295 रुपए तथा AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड से 85.335 रुपए व 26,386 रुपए लेन-देन किया गया।
राजकुमार चौहान ने बताया कि इसकी सूचना 1930 पर दर्ज करया। उसने बताया कि 11 अक्टूबर को SBI क्रेडिट कार्ड से 53.083 रुपए वापस आ गए। 1,50,986 रुपए का लेनदेन वापस नहीं आया। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड से पर्चेस किया गया है। फिलहाल इस मामले में खुर्सीपार पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
