आधी रात चरोदा बस्ती के सैकड़ों लोगों ने किया थाना घेराव
भिलाई। चरोदा बस्ती में बीती रात बड़ा बवाल हो गया। शराब के नशे में चार युवकों का बस्ती के कुछ लोगों से मारपीट हो गई। इससे गुस्साए बस्ती के लोगों ने चारों युवकों पर पलटवार करते हुए दौड़ाया। लोगों का आक्रोश देख चारों युवकों ने भिलाई-3 थाना पहुंचकर शरण ली। इस बीच बस्ती के लोगों ने आरोपियों के एक स्कूटी और पल्सर वाहन पर आग लगा दिया और आधी रात को थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। भीड़ पुलिस से आरोपियों को उनके हवाले करने की मांग करते रहे। आखिरकार पुलिस ने समझाया देकर माहौल को शांत किया और चारों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक चरोदा बस्ती में भवानी शंकर तिवारी उसके भाई मणिशंकर, कालू ठाकुर और दुगेश यादव के खिलाफ भिलाई-3 पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया है। चारों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में बस्ती के कुछ लोगों से बेवजह विवाद पैदा कर मारपीट किया। इससे बस्ती के लोगों में नाराजगी पनपी और चारों युवकों पर बरस पड़े। जब युवकों को लगा कि लोग उन पर भारी पड़ रहे हैं, तो वे बस्ती से भागते हुए भिलाई-3 थाना जा पहुंचे।
यहां पर चारों युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ लोगों से मारपीट किया है। जिसके बाद आक्रोशित लोग उन्हें मारने दौड़ा रहे हैं। इसी बीच रात साढ़े 12 बजे के आसपास लगभग देढ़ सौ लोगों की भीड़ थाने में जुट गई। तब थाने में नाममात्र का स्टाफ था। आनन फानन में थाना स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। तब सीएसपी छावनी हेम प्रकाश नायक और टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज थाने पहुंचे। भीड़ उनसे आरोपियों को अपने हवाले करने की जिद पर अड़ी रही। किसी तरह समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया गया।
