रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को बिहार प्रवास के लिए रवाना हो गए हैं। गुरवार सुबह सीएम साय रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना हुए। बिहार में वे विधानसभा चुनाव के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। बिहार रवाना होने से पहले सीएम साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा।
सीएम साय ने कहा कि वे आज बिहार प्रवास पर जा रहे हैं। वहां तीन विधानसभाओं में नामांकन रैली में शामिल होना है। इस दौरान मीडिया द्वारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी बिहार चुनाव में प्रभारी बनाए जाने व वहां प्रचार की जिम्मेदारी संभालने की बात पर सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल पहले भी कई राज्यों के प्रभारी बन के जा चुके हैं और वहां क्या परिणाम रहा कांग्रेस का ये पूरा देश जानता है।
बता दें बिहार में दो चरणों में चुनाव होगा। 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को नतीजों का एलान होगा। पहले चरण की नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 17 अक्टूबर है और दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 20 अक्टूबर है। पहले चरण के लिए नामांकन वापिस लेने की आख़िरी तारीख़ 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए नामांकन वापिस लेने की आख़िरी तारीख़ 23 अक्टूबर है।
