जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सल पर्चा मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले के चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुलेशा में सल्लु राजवाड़े के घर में पीएलएफआई संगठन के नाम से कथित रूप नक्सली पर्चा मिला है। नक्सली पर्चा मिलने के बाद मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस मौके पर पहुंच का जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
पीएलएफआई संगठन के नाम से मिले कथित पत्र में लिखा है कि सल्लु राजवाडे जी पीएलएफआई संगठन आपको कहना चाहता है कि ग्राम सुलेशा में हमारे आदमी के पीछे ज्यादा राजनीति कर रहे हैं और कार्य में बाधा डाल रहे हैं। पहले भी कार्य में बाधा डाल चुके हैं जिसे हमने नजरअंदाज किया है। आगे से कार्य में बाधा आया तो संगठन आप पर फौजी कार्रवाई करेगा जिससे जान मान की हानि हो सकता है और इसके जिम्मेवार आप खुद होंगे।
जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने इस मामले में बताया कि ग्राम सुलेशा में सल्लु राजवाड़े पर पीएलएफआई संगठन के नाम से कथित रूप नक्सली पर्चा पाया गया। उन्होंने बताया कि जशपुर जिला 2018 से नक्सलमुक्त घोषित हो चुका है। जिले में किसी प्रकार का नक्सली मुवमेंट नहीं है। जिस संगठन के नाम पर पर्चा मिला है वह फर्जी भी हो सकता है। हो सकता है किसी ने रंजिश वश ऐसा किया है। पर्चा मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है।

