भिलाई। करवा चौथ के दिन पंचशील नगर बिजली आफिस के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब और सिगरेट के नाम पर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या कर दी गई। दूसरे दिन शनिवार की सुबह खून से लथपथ लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच की। कोतवाली दुर्ग पुलिस ने इस मामले में पंचशील नगर निवासी साहिल टंडन उर्फ भोको और भुवन साहू सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
बता दें 11 अक्टूबर की सुबह करीब 08 :00 बजे पंचशील नगर बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर काले कलर की एक्टीवा गिरी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अनिल यादव के रूप में की। अज्ञात द्वारा मारकर सिर मे गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की गई। इस मामले में प्रार्थी भरत यादव पिता शिव प्रसाद यादव निवासी शिव पारा विजय दाल मील के पिछे वार्ड नं. 33 दुर्ग ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने बताया कि अनिल यादव दिनांक 10.10.2025 के रात्रि करीब 11:00 बजे अपनी स्कूटी में घर से बिना बताये निकला था जो रात्रि घर नहीं आया। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। आरोपी पतासाजी क्रम में क्षेत्र में लगे आस-पास सीसीटीव्ही फूटेज को चेक की जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर 03 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो अपने कथन में शराब और सिगरेट पीने की बात को लेकर आवेश में आकर मृतक से वाद-विवाद कर हत्या करने की नियत से पास में पड़े पत्थर एवं बल्ली से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया जिससे उसकी मौत हो गई। अनिल यादव को मृत अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए। प्रकरण के दो आरोपीगण साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू एवं एक अपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे, सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।
