रायपुर। गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडे एवं प्रबंध संचालक पीएस एल्मा द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर खादी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जेएस मरकाम, पंकज अग्रवाल, श्रीमती सविता तिवारी, अनिल कंवर, श्रीमती आभा अहार, दीपक आर्मो, डीडी पटेल, कमल कसेर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। आज का यह दिवस प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल एवं स्वदेशी की भावना को प्रेरित करता है। खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और भारतीय अस्मिता का प्रतीक है। खादी अपनाने से न केवल स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को रोजगार मिलता है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।

खादी पर्यावरण के अनुकूल है, यह प्राकृतिक तंतु से निर्मित होने के कारण स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इस अवसर पर सभी ने यह आह्वान किया कि आम नागरिक खादी को अपनी दिनचर्या में अपनाएँ और इसे केवल एक परिधान नहीं, वल्कि आत्मनिर्भर भारत और गौरवशाली परंपरा का हिस्सा मानकर गर्व से पहनें ।
