भिलाई। रायपुर एवं बिलासपुर के बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने राज्य के एक और प्रमुख शहर भिलाई में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में की गई। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की भिलाई में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है। एलन भिलाई में वर्ष 2026-27 के नीट व जेईई के कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी।
इस समारोह में जोनल हैड एवं वाइस प्रेसिडेंट आशुतोष हिसारिया मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही एलन रायपुर के सेंटर हैड कुणाल सिंह एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आशुतोष हिसारिया ने बताया कि अब भिलाई के स्टूडेंट्स को डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेगें । एलन भिलाई में कोटा जैसी श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल देकर विद्यार्थियों के कॅरियर को नई दिशा देगा। भिलाई में चंद्र मौर्य चौक पर लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के पीछे स्थित चौहान एस्टेट कैम्पस में पढ़ाई होगी।

एलन रायपुर सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स एलन टैलेंटेक्स एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। अब स्टूडेंट्स एलन भिलाई से नीट-जेईई परीक्षा में भिलाई में रहकर ही राष्ट्रीय स्तर के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।