रायपुर। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर की डॉक्टरों की टीम द्वारा सेजबहार क्षेत्र में एक दिवसीय सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समुदाय के बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।कार्यक्रम का संचालन टी.एम.ओ. कुलेश्वरी, वाईएम पूजा साहू एवं सोमनाथ धीमर के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया।
शिविर में डॉक्टरों ने मौसमी बीमारियों, कुपोषण, एनीमिया, एवं बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच कर दवाइयाँ एवं परामर्श दिया। साथ ही लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एवं रोग-निवारण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। आयोजकों ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों को लाभ पहुँचा है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएँगे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह कार्यक्रम मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत लोखंडे की देखरेख में संपन्न हुआ।