भिलाई। भिलाई पॉवर हाउस कैंप-2 अलंकार काम्प्लेक्स, फल मार्केट में भिलाईवासियों की सुविधा के लिए यात्री टिकट सेवा केन्द्र (वाईटीएस) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सोमवार को पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर रायपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अविनाश कुमार आनंद एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे ।
यात्री टिकट सेवा केंद्र (वाईटीएसके) भारतीय रेलवे की यात्रियों बिना किसी परेशानी के रेलवे यात्रा के लिए सुगमता अनारक्षित व आरक्षित टिकट उपलब्ध करने की महत्वपूर्ण योजना है । रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत भिलाई पॉवर हाउस के अलंकार काम्प्लेक्स का यह 16 वां यात्री टिकट सेवा केंद्र है रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर 09, दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों पर 02, भिलाई में 03, धमतरी में 01, बेमेतरा में 01 यात्री टिकट सेवा केंद्र उपलब्ध है यह संबंधित संस्थानों को शहरो में टिकट बिक्री काउंटर स्थापित करने और आरक्षित और अनारक्षित रेलवे टिकट बेचने की अनुमति देता है।
यात्री टिकट सेवा केंद्र (संचालक) कम्प्यूटरीकृत टर्मिनलों के माध्यम से आरक्षित रेल टिकिट बेचते हैं। वाईटीएसके की अवधारणा और शुरुआत आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह की टिकटों की सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से की गई थी। इससे यात्रियों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें स्टेशन जाने के बजाय नज़दीकी बाज़ार में वाईटीएसके से निर्धारित सर्विस चार्ज के साथ टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी शहरों में इस योजना को लागू किया जा रहा है।
