नारायणपुर। जिले से लगे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सोमवार सुबह नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए दोनों नक्सलियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के महाराष्ट्र सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद जवानों ने सर्चिंग के दौरान एके 47 राइफल, हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद किया है। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है।