जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी से विवाद कर रहे युवक को उसके बड़े भाई से समझाने का प्रयास किया तो उल्टे अपने भाई की ही हत्या कर दी। समझाइश देने पर छोटा भाई इतना गुस्सा हुआ कि उसने चाकू से बड़े भाई के गले में वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला जिले के नैला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मुकेश सूर्यवंशी (27) है, जो कि नैला के वार्ड नंबर- 2 में रहता था। वहीं आरोपी का नाम जितेश कुमार सूर्यवंशी (20) है। दरअसल जितेश का पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र चंदेल से पुराना विवाद था और इसे लेकर रविवार को दोनों में फिर से बहस हो रही थी। नरेन्द्र से जितेश से विवाद करने के बजाय घर जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद जितेश का बड़ा भाई मुकेश सूर्यवंशी वहां पहुंचा।
अपने भाई को पड़ोसी का दरवाजा पीटते देख उसने समझाया। मुकेश ने पूछा कि क्यों लड़ाई कर रहा है। इतने में जितेश अपने बड़े भाई पर भड़क गया। जितेश ने कहा कि तू कौन होता है टोकने वाला यह कहकर भाई से विवाद करने लगा। इस बीच जितेश ने अपने बड़े भाई मुकेश के गले में चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से मुकेश जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। घटना की सूचना के बाद नैला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
