दया सिंह की पहल से हर साल भक्तों की की जाती है सेवा
भिलाई। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर सार्वजनिक श्री दुर्गा समिति, खुर्सीपार द्वारा इस वर्ष भी सेवा पंडाल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 22 सितम्बर 2025, सोमवार से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर 2025, गुरुवार तक चलेगा।
नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष और बोल बम सेवा समिति के संस्थापक माननीय दया सिंह जी ने बताया कि समिति ने मां बम्लेश्वरी दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए विशेष सेवा व्यवस्था की जाएगी। सेवा पंडाल में जलपान, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, गर्म पानी और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। समिति का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों के लिए सेवा और भक्ति का माहौल तैयार किया गया है।
दया सिंह ने बताया कि सेवा पंडाल का आयोजन खुर्सीपार, जी.ई. रोड, धर्मकाटा के सामने, भिलाई (जिला दुर्ग) में होगा। प्रतिदिन भक्तों के लिए दिनभर सेवा और शाम को विशेष कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाएगी। समिति ने भिलाई सहित पूरे क्षेत्र के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित सेवा पंडाल पहुंचकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का लाभ उठाएं और मां दुर्गा की आराधना में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

विशेष आकर्षण
- नवरात्र महोत्सव के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी।
- 25 सितम्बर, गुरुवार को जबलपुर (म.प्र.) से आएंगे सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रो. नीतू बुंदेला जी, जो माँ विद्याधाम देवी जागरण की भक्ति संध्या प्रस्तुत करेंगे।
- 27 सितम्बर, शनिवार को गरियाबंद की सांस्कृतिक कला मंच टीम द्वारा रंग सरोवर का आयोजन होगा।
- 29 सितम्बर, सोमवार को छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था, डोंडी लोहारा (बालोद) की टीम लोक सिरजन सांस्कृतिक प्रस्तुति देगी, जिसका संचालन श्री संतोष देशमुख करेंगे।