भिलाई। शेयर मार्केट में निवेश व रकम दोगुनी करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। ठगी के इस खेल के लिए शातिरों ने बाकायदा दफ्तर खोल रखा था। सूर्या मॉल जुनवानी व सुपेला में ऑफिस खोलकर कमीशन पर एजेंन्ट रखकर लोगों से निवेश कराया जा रहा था। एक साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर निवेश कराया जा रहा था। लगभग 10 से 12 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
इस मामले में करण शर्मा ने चौकी स्मृति नगर में लिखित शिकायत पत्र दिया था। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे द्वारा सूर्या माल जुनवानी में निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड एवं सुपेला में यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन नाम से दफ्तर खोल रखा था। शेयर मार्केट में निवेश के नाम से 20 से 40 प्रतिशत का लाभ होने का लालच देकर उससे एवं उसके अन्य साथियों से लगभग 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी एवं धातरी कोसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्नेहांशु नामदेव द्वारा अपनी पत्नी डाली वर्मा उर्फ डाली नामदेव एवं निशा मानिकपुरी को डायरेक्टर बनाकर उपरोक्त दोनों कंपनियां फर्जी रूप से खोला गया। सेबी आरबीआई में बिना पंजीयन कराए बिना विधिक दस्तावेज के शेयर मार्केट में निवेश कराने एवं प्रतिमाह 20 से 40 प्रतिशत का लाभांश देने का प्रलोभन देकर मार्केट से करोड़ों रूपये का निवेश दोनों कंपनी में कराया गया।

निवेश की रकम को शेयर बाजार में न लगाकर ग्राहकों के बीच ही रोलिंग किया गया। निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए निवेश संबंधी फर्जी दस्तावेज एवं मिरर इमेज ग्राहकों के पासवर्ड एवं आईडी बनाकर कम्प्यूटर के माध्यम से तैयार कराकर उसे वाट्सएप से ग्राहकों को भेज देते थे। प्रकरण में धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को आरोपियों द्वारा निवेशकों को 20 से 40 प्रतिशत राशि कुछ माह तक दिया गया एवं शेष राशि से स्वयं के लिए करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति बनाई और वाहन भी खरीदे।
आरोपी स्नेहांशु नामदेव उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे एवं उसके प्रेमी शुभम गुप्ता से मेमोरेण्डम के आधार पर धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से क्रय किया गया टाटा कर्व कार, हार्ले डेविडसन मोटर साइकिल, स्कूटी, सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम, घरेलू सामग्री, फ्लैट क्रय संबंधी दस्तावेज, कम्यूटर, लैपटाप, वरटू कंपनी सहित अन्य कंपनी के मंहगे मोबाइल कीमती लगभग 1 करोड़ रुपए जब्त किया गया है। साथ ही निवेश एवं खर्च संबंधी रजिस्टर बड़ी मात्रा में दस्तावेज बैंक चेकबुक, पासबुक इत्यादि जब्त किया गया है। इस मामले में जंजगिरी कुम्हारी निवासी स्नेहांशु नामदेव व उसकी पत्नी डाली नामदेव, विजय नगर दुर्ग निवासी निशा मानिकपुरी, डी पॉकेट मरोदा निवासी धातरी कोसरे व कृपाल नगर कोहका निवासी शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।