भिलाई। दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र में युवती की हत्या से हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत के किनारे शव को देखा और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और इसके बाद पहचान छिपाने पत्थर से सिर कुचल दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह नगपुरा-दमोदा-टेमरी गांव के पास खेत किनारे अज्ञात युवती की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नगपुरा चौकी व पुलगांव थाने की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी सुखनंदन राठौर भी घटना स्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवती की सिर बुरी तरह से कुचला गया था और गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। आशंका है कि पहले युवती का गला घोंटा गया और उसके बाद पहचान छिपाने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया। पुलिस का मानना है कि वारदात रात के अंधेरे में की गई। पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों में संपर्क किया जा रहा है। जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम बनाई गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सटीक कारण पता चलेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
