भिलाई। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति की नार्को टीम ने शुक्रवार को भिलाई में संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना निश्चय समिति के कार्यों का परखा। टीम ने सुपेला स्थित संस्थान का विजिट कर यहां के कार्यों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान संस्था के दस्तावेजों की भी जांच की। इस दौरान टीम द्वारा एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरुक कर एचआईवी होने के कारण व बचाव की जानकारी साझा करने की बात कही।
इस दौरान टीम ने ओएसटी सेंटर का निरीक्षण किया। ओएसटी सेंटर नशा मुक्ति के क्षेत्र में सरकार की एक महत्वकांक्षी पहल है जिसकी तहत नशे की लत से ग्रसित लोगों को वैज्ञानिक ढंग से उपचार किया जाता है संस्था द्वारा समाज के लोगों को अच्छी संख्या में समुदाय को जोड़ा गया है। नार्को नई दिल्ली के अधिकारी साई प्रसाद भवसार, उपसंचालक डॉ शांतनु पुरोहित, गौतम दास नेशनल कंसलटेंट एवं राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के उपसंचालक विक्रांत वर्मा, अजय सिंह, उपसंचालक आईईसी एवं संस्था के परियोजना संचालक से संदीप चक्रवर्ती, परियोजना प्रबंधक लेखराज साहू, कमेटी मेंबर मुकेश दिल्लीवार, एमएनई पुष्पापोर्ते, डॉ वीणा साहू, डामेश्वरी साहू, परामर्शदाता रामगोपाल साहू, एएनएम रागिनी यादव, हेल्थ एजुकेटर सुनीता यदु, नम्रता देशमुख, हितेश देशमुख, वासुदेव साहू बलराम देवांगन एवं प्रशांत की उपस्थिति रही।