भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के तहत शारदापारा कैंप-2 में बीती रात बदमाशों ने युवक के सीने पर कटर से वार कर दिया। युवक ने मोहल्ले में गाली गलौच करने से मना किया तो इस तरह का खौफनाक कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद छावनी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में छावनी पुलिस ने घायल की पत्नी की शिकायत पर हेमंत निषाद , कृषी थापा , किन्सू थापा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 119(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।
दरअसल यह घटना गुरुवार रात लगभग 8:30 बजे की है। संदीप कुमार पाल घर के सामने खडे थे। इस दौरान मोहल्ले में रात्रि करीबन 08.30 बजे हेमंत निषाद अपने साथी कृषी थापा, किन्सू थापा गाली गलौच कर रहे थे। संदीप पाल की पत्नी ने बताया कि तीनों ने उसके पति से शराब पीने के लिए रुपए मांगे नहीं देने पर गाली देना शुरू कर दिया। संदीप पाल ने तीनों को गाली गलौच करने से मना किया तो वे वहां से चले गए।
कुछ देर बाद हेमंत निषाद अपने साथियों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कटर से सीने में तीन चार वार किए जिससे सीना लगभग 6 इंच तक कट गया। इसके बाद सभी भाग गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायल संदीप पाल को अस्पताल पहुंचाया। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में संदीप का इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात आरोपी हेमंत निषाद को हिरासत में लिया गया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
