भिलाई। जुनवानी स्थित नाले में बीती रात दो लोग बह गए। दोनों यहां मछली पकड़ने पहुंचे थे और एक का पैर फिसला और तेज बहाव में बहता चला गया। वहीं दूसरा युवक उसे बचाने के लिए कूदा लेकिन वह भी बह गया। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम रात से ही रेस्क्यू में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है, वहीं एसडीआरएफ तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी क अनुसार हादसा जुनवानी रोड पर एमजे कॉलेज के पास नाले की है। भिलाई स्टील प्लांट से निकले इस नाले से प्लांट का गंदा पानी कुठेला भाटा के ट्रीटमेंट प्लांट में साफ होता है। इन दिनों बारिश के कारण नाला उफान पर है। एमजे कॉलेज के पास नाले में एनिकट जैसा बना है। बारिश के कारण यहां बहाव भी काफी तेज है। बताया जा रहा है कि सी एनिकट पर पवन खुटेल व पिल्लू नाम के शख्स मछली पकड़ने पहुंचे।
इन्होंने नाने में जाल बिछा रखा था। इस दौरान एक का पैर फिसला और वह बहने लगा। इसके बाद उसे बचाने दूसरा भी कूदा लेकिन बचा नहीं पाया और वह भी बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इसके बाद एसडीआरएफ को भी दी गई। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। बुधवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
