भिलाई। दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में मंत्रालय में चपरासी व बाबू की नौकरी लगवाने का झांस देकर 12 लोगों से लाखों की ठगी करने वाले पिता पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बाप बेटे ने मिलकर 12 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है। अब तक 70 की ठगी का खुलासा हुआ है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसके पकड़े जाने पर और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
प्रार्थी संतराम देशमुख पिता स्व. धन्नू लाल देशमुख उम्र 54 वर्ष ग्राम चिरवार थाना अर्जुन्दा जिला बालोद (छ.ग.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 2/07/2022 को भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कालेज में मेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख, अपने सांथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए ले लिए। तीनों ने रुपए तो लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवा पाए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
विवेचना दौरान अन्य प्रार्थी लोमश देशमुख हेमंत कुमार साहू द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम से नगदी व आनलाईन स्थानांतरण से रकम लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। भेषराम तथा उनके पुत्र रविकांत देशमुख को बस स्टैंड दुर्ग से पकड़कर पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर करीबन 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करना कबूल किया गया।

प्रार्थी व गवाहों तथा आवेदकों का कथन लेखबद्ध कर संबंधित दस्तावेज, आनलाईन स्थानांतरण रकम का स्टेटमेंट जप्त कर आरोपियों की पतासाजी कर दिनांक 06/09/2025 को आरोपी जिसमें आरोपी अरूण मेश्राम की पतासाजी की गई जो फरार है। गिरफ्तार पिता पुत्र द्वारा धोखाधड़ी से बंटवारे में अपने हिस्से में प्राप्त रकम करीबन 20 लाख रुपए में से ग्राम कुथरेल में 12 लाख रुपए का प्लाट तथा बचे पैसों को पिता पुत्र द्वारा खर्च करना बताया गया। जिससे संबंधित दस्तावेज जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 06/09/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।