रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर जापान व दक्षिण कोरिया गए। वे अपनी दस दिनों की यात्रा पूरी कर शनिवार यानि 30 अगस्त को वापस रायपुर लौट रहे हैं। उनकी प्रदेश वापसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। इसे लेकर रायपुर शहर जिला भाजपा की गुरुवार को एक तैयारी बैठक हुई जिसमें सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने 10 दिवसीय दौरे पर जापान और साउथ कोरिया पहुंचे। यहां उन्होंने जापान की ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
सीएम साय के वापसी के तय शेड्यूल के अनुसार वे दिल्ली के छत्त्तीसगढ़ सदन से 11 बजे रवाना होकर 11:30 बजे इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शेड्यूल के अनुसार वे दोपहर 2:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे सीएम हाउस सिविल लाइन रायपुर के लिए रवाना होंगे।





