भिलाई। एम.जे. स्कूल, कोहका में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा अंतरिक्ष से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडलों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।
इस अवसर पर छात्रों ने विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुसंधान पर आधारित भिन्न-भिन्न मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इन मॉडलों में सौर मंडल, रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम, उपग्रह संरचना, अंतरिक्ष यात्रा और भविष्य की तकनीकों से संबंधित विषय शामिल रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और अनुसंधान की प्रवृत्ति विकसित होती है। प्रदर्शनी को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा। इस तरह के आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जगाने और नई पीढ़ी को अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
