रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से 10 दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे हैं। शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो में वे एनटीटी लिमिटेड, जापान की सीईओ कायो इतो से मिले। सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि टोक्यो में एनटीटी लिमिटेड, जापान की सीईओ कायो इतो से मिले। जिनकी कंपनी 90 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधानों में अग्रणी है। इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ में डिजिटल और उन्नत आईटी तथा तकनीक-आधारित निवेश पर चर्चा हुई।
सीएम साय ने कहा कि एनटीटी दुनिया के शीर्ष 10 आईटी सेवा क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों में से एक है, जो क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी के माध्यम से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति दे रहा है। यह संस्थान 50 से अधिक देशों में कार्यरत, सबसे बड़े डेटा सेंटर नेटवर्क में से एक है और फॉर्च्यून ग्लोबल 100 में से 75% को सहयोग प्रदान करती है। इससे छत्तीसगढ़ में निवेश की प्रबल संभावनाएं हैं।





