भिलाई। बीएसपी टाउनशिप की सड़कों पर बेशर्मी करना युवक युवती को भारी पड़ गया। बुलेट सवार युवक युवती का बेशर्मी भरा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर युवक को भिलाई नगर पुलिस ने वाहन सहित दबोच लिया है। आरोपी युवक मनीष ( 21) सेक्टर 6 भिलाई नगर का निवासी है। युवक के खिलाफ धारा 281 भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,129,194 ( डी ) के तहत कार्रवाई किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर की है।

बता दें टाउनशिप की सड़कों पर युवक युवती के बुलेट मोटर साइकिल पर रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। यह नजारा सेक्टर-10 भिलाई का बताया जा रहा है। हरे रंग की बुलेट बाइक क्रमांक सीजी 07- सीओ 7820 पर युवक युवती ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। मोटर साइकिल की टंकी पर बैठी युवती की हरकतें कैमरे में कैद हो गई। राहगीरों ने वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवती मोटर साइकिल चला रहे अपने साथी के गले में हाथ डालकर झूम रही है। दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है।
एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने युवक और युवती की हरकत को यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन बताते हुए इनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और संबंधित थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। आखिरकार घटना के वायरल विडीयो को संज्ञान में लेते हुए थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
