नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड से कहा कि वह 1.72 लाख करोड़ रुपए का पिछला सांविधिक बकाया चुकाए। उच्चतम न्यायालय ने हाल में यह व्यवस्था दी है कि सरकारी बकाया के भुगतान में किस राजस्व को शामिल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने गेल को पिछले महीने पत्र भेजकर आईपी-1 और आईपी-2 लाइसेंस के अलावा इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) लाइसेंस का 1,72,655 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा है। इसके जवाब में गेल ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह सरकार को जितना भुगतान कर चुकी है, उसके अलावा उस पर कोई बकाया नहीं बनता है। गेल ने कहा है कि उसने आईएसपी लाइसेंस 2002 में 15 साल के लिए हासिल किया था, लेकिन गेल ने कभी इस लाइसेंस के तहत कारोबार नहीं किया और न ही उसे कोई राजस्व हासिल हुआ। ऐसे में वह इसके लिए कोई भुगतान नहीं कर पाएगी। इसी तरह आईपी-1 और आईपी-2 लाइसेंस के बारे में गेल ने विभाग से कहा है कि उसे 2001-12 में 35 करोड़ रुपए कमाए हैं, न कि 2,49,788 करोड़ रुपए, जिसके आधार पर पिछला बकाया मांगा जा रहा है। उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर को व्यवस्था दी थी कि स्पेक्ट्रम का कंपनियों से सांविधिक बकाये की गणना के लिए सरकार की ओर से आवंटित स्पेक्ट्रम से हासिल गैर दूरसंचार राजस्व को भी शामिल किया जाएगा। सरकारी लाइसेंस और स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को बेशक गैर दूरसंचार आय हुई हो, लेकिन गेल को इस तरह का कोई राजस्व नहीं मिला है।
गेल 1.72 लाख करोड़ का बकाया भुगतान करे: दूरसंचार विभाग
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Ro. No. – 13028/82
Advertisement
- ‘अहिल्याबाई होल्कर ने भारत के पुनरुद्धार में निभाई उल्लेखनीय भूमिका’
- छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति तहसील इकाई का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
- पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
- महापौर परिषद की बैठक : दस्तावेज नहीं होने पर जाति और निवास बनाने निगम बनेगा सेतु
- यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई का पारिवारिक दिवाली मिलन समारोह सम्पन्न
- नेहरू नगर गुरुद्वारा में 30 यूनिट रक्तदान हुआ
- विधायक रिकेश ने किया आह्वान, कहा – भिलाइयंस सपरिवार फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 25-26 को अवश्य देखने चलें क्योंकि झूठ को “सच’ ही बदलता है
- दुर्ग जिला भाजपा ने बनाया रिकॉर्ड
- अथर्व महाविद्यालय, धनोरा, दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन
- यूथ सिक्ख सेवा समिति की कोर कमेटी एवं सदस्यों की हुई परिचयात्मक बैठक