भिलाई। कृष्ण जन्माष्टमी की रात को दुर्ग जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लाखों की चोरी हो गई। नंदिनी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोर ने लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं एक अन्य मामले में नेवई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के निवास पर चोरों ने धावा बोला। यहां से भी अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवर व नगदी पर हाथ साफ किया। इन दोनों ही मामलों में नंदिनी व नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। ग्राम ननकट्टी निवासी भागवत सोनी की ग्राम कोडिया बस स्टैंड के पास श्री भावना ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 16 अगस्त की रात 8 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। 17 अगस्त की सुबह करीबन 5 बजे मकान मालिक राजू पांडे ने फोन करके बताया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है। इसके बाद भागवत सोनी अपने भाई सरजु सोनी के साथ कोडिया जाकर दुकान को देखा तो दुकान का शटर साइड से टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ था एवं चांदी की पायल 18 नग, चांदी का अंगूठी 150 नग, पायल का अकोडा 200 ग्राम, चांदी का करधन 200 ग्राम, चांदी का चैन 300 ग्राम के लगभग एवं आर्टिफिसियल आभूषण चोरी चला गया। इस मामले में नंदिनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने गया था परिवार
एक अन्य मामले में नेवई थाना क्षेत्र के एचएससीएल कालोनी वार्ड 18 दुर्गा मंदिर स्टेशन मरोदा में रहने वाले दुर्गेश निषाद अपने परिवार के साथ 16 अगस्त की रात अपने घर मे ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां नेवई कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार मनाने गए। रात होने से वहीं रुक गये। दूसरे दिन 17 अगस्त को उसके पडोसी हरिशचंद साहू ने सुबह फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुटा हुआ है। वापस लौट कर देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो बेडरूम एवं घर के अंदर आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। सामान बिखरा पडा हुआ था देखने पर आलमारी मे रखे नगदी करीबन 30000 रुपए, सोने का सामान- 1 नग मंगलसुत्र, 1 नग कान की बाली, 1 नग बच्चे का लॉकेट, चांदी का सामान- 2 जोडी पायल, 1 नग चैन पुरानी इस्तेमाली नहीं था। दुर्गेश निषाद की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
