भिलाई। विकसित भारत के लिए व्यापारी तैयार हों – समृद्ध हों और व्यापार में निरंतर वृद्धि करें” — इसी मंगल भावना के साथ प्रदेश के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में 40 व्यापारियों का दल मंगलवार को तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ।
श्रद्धा और भक्ति के भावों से ओत-प्रोत यह यात्रा बोलबम देवघर,अयोध्या के राम दरबार एवं प्रयागराज के पावन तीर्थ स्थलों तक जाएगी। रवाना होते समय पूरे वातावरण में “बोल बम” के जयघोष गूंज रहे थे, जिससे धार्मिक उत्साह और आस्था की झलक स्पष्ट दिखाई दी। अजय भसीन ने प्रस्थान से पूर्व कहा, “यह तीर्थयात्रा सिर्फ व्यक्तिगत आस्था नहीं, बल्कि देश और प्रदेश के व्यापारियों की समृद्धि, सुरक्षा, और सतत विकास की कामना के लिए है।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने यात्रा पर अपने भाव रखे कि पिछले कई वर्षों से भिलाई चेम्बर बोलबम की यात्रा का एक मात्र उद्देश्य होता है व्यापारी समुदाय की व्यापार उन्नति की कामना,स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करना ।इस यात्रा से व्यापारी तीर्थ लाभ ले पाते है। इस अवसर पर अनेक व्यापारी प्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और परिजनो ने पुष्प हार से सभी तीर्थ यात्रियों का अभिनंदन किया।

भसीन ने स्वागत के पश्चात कहा कि यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगी, बल्कि व्यापारियों को राष्ट्र निर्माण की भावना से भी जोड़ने का कार्य करेगी। स्टेशन पर चेम्बर से सरोजनी पाणिग्रही, सुमन कनोजे,शंकर सचदेव, शिवराज शर्मा,दर्शन खटवानी,सविता शर्मा,टीना सातपुते व अनेक पदाधिकारीयो ने सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।